पाकिस्तान के डैशिंग आलराउंडर जो अब राजनीति में सक्रिय हैं। इमरान का अलग ही औरा था। उन्हें फैन्स काफी पसंद करते थे। 1992 में पाकिस्तान को विश्वकप विजय दिलाने वाले इमरान ने 1987 में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन तब के पाकिस्तानी प्रेसिडेंट जिया-उल-हक़ के कहने पर इमरान ने बतौर कप्तान 1992 वर्ल्डकप में वापसी की। वसीम अकरम और वकार युनिस जैसे तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर इमरान ने पाकिस्तान को विश्वकप में खिताबी जीत दिलाई। वह पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम में काफी लोकप्रिय थे। इमरान ने 88 टेस्ट और 175 वनडे मैचों में क्रमश: 362 और 182 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने दोनों प्रारूपों में 3500 से ज्यादा रन बनाये थे। साल 2015 में इमरान ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से शादी की थी। हालाँकि 9 महीने बाद उनका तलाक हो गया।