Ad
साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली ने डेब्यू किया था। वह बेहद ही हैण्डसम तेज गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने मैग्रा और गिलेस्पी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत किया। ली ने हाल ही में इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म अनइंडियन में तनिष्ठा मुखर्जी के साथ अदाकारी भी की। फिल्म की शूटिंग सिडनी ज्यादा हुई थी। ये फिल्म 19 अगस्त 2016 को रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा वह बैंड “सिक्स एंड रॉक” में गिटार बजाते हैं। 76 टेस्ट और 221 वनडे मैचों में क्रमश: 310 और 380 विकेट ली के नाम दर्ज हैं। साल 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट और 2012 में आखिरी वनडे खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor