भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू ही गयी है, जो तकरीबन एक महीने से भी ज्यादा दिनों तक चलेगी। दोनों टीमों के कप्तान मौजूदा समय के दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गये हैं। वहीं कोहली को अभी बल्लेबाज़ी करना बाकी है। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 130 और 165 रन की पारी खेली थी। ऐसे में उनसे अभी आने वाले मैचों में काफी उम्मीदें हैं। कोहली भी उनसे कम नहीं रहे हैं, उन्होंने चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक ठोंके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरिज में तो 655 रन बनाये थे। जहां उनका औसत 109 से ज्यादा का रहा था। इसके बावजूद कोहली बतौर कप्तान टेस्ट सीरिज में सबसे ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। वह इस लिस्ट में नहीं हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको 5 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं:
गैरी सोबर्स (5 टेस्ट में 722 रन)