कप्तान द्वारा किसी एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर(6 टेस्ट में 732 रन)

1970 और 80 के दरम्यान वेस्टइंडीज को सबसे खतरनाक टीम माना जाता था। ऐसे में बिना हेलमेट के खेलने वाले गावस्कर ने 6 टेस्ट मैच की सीरिज में 732 रन बनाये। मुंबई के इस बल्लेबाज़ ने 1978 की इस सीरिज में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को क्लास बल्लेबाज़ी दिखाई। दूसरे मैच में गावस्कर जीरो पर भी आउट हुए, लेकिन उसके बाद उन्होंने 107, 187, 120 और 40 रन की पारियां इस सीरिज में खेली। चौथे मैच में गावस्कर असफल रहे लेकिन भारत ने मैच जीत लिया। यही मैच सीरिज में निर्णायक साबित हुआ और भारत ने सीरिज 1-0 से अपने नाम कर ली।