सन 1990 में इंग्लैंड के दौरे पर गयी भारतीय टीम का स्वागत ग्राहम गूच ने कई शानदार पारियां खेली। पहले ही मैच में गूच ने 333 और 123 रन की बेहतरीन पारियां खेली थी। हालांकि भारतीय टीम ने चौथी पारी में 472 रन बनाये थे। जबकि पहली पारी में टीम 224 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। दूसरा टेस्ट ड्रा रहा लेकिन गूच ने इस मैच में भी शानदार शतक और दूसरी पारी में 7 रन बनाये थे। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने रवि शास्त्री के 187 और कपिल देव के 110 रन की बेहतरीन पारियों के दम पर 606 रन बनाये। लेकिन गूच ने 85 और 88 रन की पारी खेलकर मैच को बचा लिया। साथ ही इंग्लैंड ने ये सीरिज 1-0 से जीत ली।
Edited by Staff Editor