1936/37 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहाँ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डोनाल्ड ब्रेडमैन थे। पहला टेस्ट गाबा में खेला गया था। ब्रेडमैन ने इस मैच में 38 और 0 रन बनाये। इस तरह इंग्लैंड ने इस मैच को 322 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने सिडनी में भी मैच जीत लिया और इस मैच में भी ब्रेडमैन दूसरी पारी में असफल रहे। जबकि पहली पारी में 82 रन उन्होंने बनाये थे। उस समय के आलोचक ये मानने लगे थे कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एशेज सीरिज खत्म हो गयी है। तीसरे मैच में ब्रेडमैन ने पहली पारी में 13 रन बनाये थे। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 270 रन ठोंककर इंग्लैंड के सामने 689 रन का लक्ष्य रखा। जिसे इंग्लैंड हासिल नहीं कर पाया। चौथे टेस्ट में भी तीसरे टेस्ट की कहानी दोहराई गयी, ब्रेडमैन पहली पारी में असफल रहे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दोहरा शतक ठोंका। उनकी टीम एक बार फिर मुकाबला जीत गयी। पांचवें टेस्ट में ब्रेडमैन एक बार फिर ब्रेडमैन ने 169 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 604 रन का स्कोर बनाया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन और एक पारी से जीत लिया था।