#4 एलिक अथेनाज, बाएं हाथ का बल्लेबाज, वेस्टइंडीज
जब आप एक वेस्टइंडीज के ऐसे खिलाड़ी की बात करते हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता हो, आक्रामक खेल खेलने के साथ ही शानदार स्ट्रोक लगाने से डरता नहीं हो, शॉट खेलने के लिए उम्दा फूटवर्क का इस्तेमाल करता हो तो सही रूप से इन सब खूबियों के साथ एलिक अथेनाज का नाम सामने आता है। एलिक वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ियों में सबसे निडर खेल दिखाने वाले बल्लेबाज हैं। एलिक ने हाल ही में संपन्न अंडर19 विश्व कप में हिस्सा लिया था और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 104.50 की लाजवाब औसत से बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया था। उन्हें घरेलू स्तर पर ग्रीनिज जूनियर के रूप में जाना जाता है। इस खिलाड़ी में ब्रायर लारा के गुण साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदों का भी एलिक डटकर सामना करते हैं।
Edited by Staff Editor