#3 रेनर्ड वेन टेंडर, दाएं हाथ का बल्लेबाज, दक्षिण अफ्रीका
रेनर्ड वेन टेंडर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंडर 19 विश्व कप में हिस्सा लिया था और बल्लेबाजी से अपना कमाल दिखाया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए रेनर्ड वेन टेंडर ने विश्व कप में बल्लेबाजी करते हुए 348 रन स्कोर किए थे। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी औसत 69.60 की रही थी। दक्षिण अफ्रीका के उभरते युवा खिलाड़ी में रेनर्ड वेन टेंडर सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर वो अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी बल्लेबाजी भी काफी स्टाइलिश है, जिसे देखते हुए आनंद उठाया जा सकता है। तेज एक्शन के साथ ही शॉर्ट गेंदों का खेलने की उनकी क्षमता देखते ही बनती है। सीधे शॉट का चयन और मुश्किल घड़ियों में टीम के लिए क्रीज पर टिके रहने का माद्दा ही उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग दिखाता है। मैदान पर काफी बार देखा गया है कि रेनर्ड वेन टेंडर बाउंड्री लगाने में हर वक्त आगे रहते हैं लेकिन मैक्सिमम के लिए ज्यादा उतावले भी नहीं होते है। उचित तकनीक के दम पर वो बड़े स्कोर आसानी से बनाने में सक्षम हैं। रेनर्ड वेन टेंडर एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं जिनमें आत्मविश्वास, मजबूती, दृढ़ संकल्प और स्थिरता काफी करीब से देखी जा सकती है।