#2 पृथ्वी शॉ, दाएं हाथ का बल्लेबाज, भारत
भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को छोटू के निकनेम से भी जाना जाता है। अंडर 19 विश्व कप में पृथ्वी शॉ ने ही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी और बेहतरीन तरीके से टीम के खिलाड़ियों में सामंजस्य बैठाया था। इससे उनकी कप्तानी का गुण तो जाहिर हो ही जाता है। वहीं पृथ्वी शॉ एक शांत स्वभाव के बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी शैली उतनी ही ज्यादा आक्रामक और स्पष्ट है। कम उम्र में ही पृथ्वी शॉ को रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने की प्रवृत्ति वाले खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है। स्कूल स्तर से लेकर घरेलू प्रथम श्रेणी तक उन्होंने क्रिकेट के खेल में कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। उनकी बल्लेबाजी में स्पष्टता निहित है, जिसके साथ ही वह अपने शॉट को अंजाम देते हैं। वहीं उनके कवर ड्राइव को हर कोई देखना पसंद करता है। इसके साथ ही टाइमिंग का बेहतर इस्तेमाल करते हुए शॉट को देर से खेलकर रन बटोरने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरों से अलग दिखाती है।