#1 शुबमन गिल, दाएं हाथ के बल्लेबाज, भारत
प्रतिभा, फ्लेयर, क्राफ्ट, क्षमता, मौलिकता, कलाप्रवीण व्यक्ति, बुद्धिमत्ता, चालाकी, सरलता, प्रवीणता, जादूगर, सहज और जल्दी सीखने वाला ये सभी गुण भारत के उभरते हुए खिलाड़ी शुबमन गिल में आसानी से देखे जा सकते हैं। सभी शब्द क्रिकेट के खेल में शुबमन गिल को आसानी से परिभाषित करते हैं। अंडर 19 विश्व कप में शुबमन गिल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही शुबमन गिल ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। शुबमन गिल अपने दम पर अकेले टीम को जीत दिलाने के लिए काफी हैं। उनके शॉट खेलने के अंदाज को विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के खेलने के अंदाज से तुलना किया जाता है। शुबमन गिल गेंद को काफी मजबूती से हिट करते हैं। वहीं मैदान पर शुबमन गिल अपने धैर्य को भी बनाए रखते हैं। धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए शुबमन गिल आगे बढ़ रहे हैं और टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखे जाते हैं। लेखक: सिद्धार्थ ओस्तवाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी