90 के दशक के अरविंद डिसिल्वा बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। श्रीलंकाई क्रिकेट को शिखर पर ले जाने में उनका योगदान रहा है। डिसिल्वा उम्दा तकनीक, गजब की क्षमता और प्रतिभा के धनी बल्लेबाज थे। अपने समय में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में चौथे क्रम पर थे। साथ ही पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की जीत में उनकी भूमिका अहम रही है। इन दोनों विश्वकप में उन्होंने 81.26 के स्ट्राइक रेट से 2312 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उनका औसत 35 का रहा। दो शतक व 16 अर्धशतकों के साथ वह श्रीलंकाई टीम के महत्वपूर्ण स्तम्भ बने रहे। साथ ही विश्वकप 1996 के फाइनल में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिसिल्वा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिससे श्रीलंकाई टीम ने पहली बार विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।