ब्रायन लारा
ब्रायन लारा यकीनन दुनिया के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 5वें व 6वें विश्व के दरम्यान उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। लारा ने अपने वक्त के तकरीबन हर विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 68 मैचों में उन्होंने 11 रन कम 3000 रन बनाए थे। जहां उनका स्ट्राइक रेट 77 व औसत 49 का था। साथ ही इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 21 अर्धशतक भी ठोंके थे। शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ लारा ने शानदार 169 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 1995 में सर्वाधिक 334 रन का स्कोर बनाया था। लेखक-सोहम, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor