एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में अगर सबसे ज्यादा रनों की बात करें, तो रिकॉर्ड 36 रनों का है। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ डैन वैन बंज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। हालाँकि 3 जनवरी, 2019 को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी के 49वें ओवर में यह रिकॉर्ड टूटने की कगार पर आ गया था, लेकिन आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बनने से रिकॉर्ड बच गया था।
भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड 31 रनों का है, वहीं भारत के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड 30 रनों का है।
आइये नज़र डालते हैं वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड पर:
#1 - 36 रन, दक्षिण अफ्रीका vs नीदरलैंड्स, सेंट किट्स, 2007 (हर्शल गिब्स - लगातार 6 छक्के), गेंदबाज - डैन वैन बंज
#2 - 35 रन, श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका, पल्लेकेले, 2013 (थिसारा परेरा 34 रन + 1 वाइड), गेंदबाज - रॉबिन पीटरसन
#3 34 रन, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, माउंट मौंगानुई, 2019 (जेम्स नीशम 33 रन + 1 नो बॉल), गेंदबाज - थिसारा परेरा
#4 34 रन, दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015 (एबी डीविलियर्स 32 रन + 2 नो बॉल), गेंदबाज - जेसन होल्डर
#5 32 रन, पाकिस्तान vs श्रीलंका, अबू धाबी, 2007 (शाहिद अफरीदी 32 रन), गेंदबाज - मलिंगा बंडारा
#6 31 रन, न्यूजीलैंड vs कनाडा, मुंबई, 2011 (जेम्स फ्रैंकलिन 28 रन, केन विलियमसन 1 रन + 1 नो बॉल, 1 वाइड), गेंदबाज - रिज़वान चीमा एवं हरवीर बैदवान
#7 31 रन, भारत vs वेस्टइंडीज, विशाखापट्ट्नम, 2019 (श्रेयस अय्यर 28 रन, ऋषभ पंत 1 रन + 1 नो बॉल, 1 बाई)
नोट - एक ओवर में 30 से ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को रखा गया है