Ad
श्रीलंका के दिलशान और विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में 471 रन बनाये हैं। हालाँकि दिलशान इस लिस्ट में एक ही बार जगह बना पाए हैं, जबकि कोहली इस लिस्ट में एक बार और दिखाई देंगे। दोनों खिलाड़ियों ने ये उपलब्धि दो अलग-अलग वर्षों में हासिल की है। दिलशान(12) ने ये रन कोहली(14) से कम मैच खेलकर, साथ ही बेहतर औसत और ज्यादा अर्धशतकों(दिलशान-5 व कोहली-4) की मदद से बनाये हैं। इस साल किसी भी खिलाड़ी ने एक भी शतक नहीं बना पाया था। दिलशान ने इस कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाये जो कई सालों तक बरकरार रहा। साथ ही उनके बाद किसी अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है।
Edited by Staff Editor