इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों से ज्यादा मैच रोहित ने ही खेले हैं। सबसे खराब औसत के बावजूद भी भारत का ये सलामी बल्लेबाज़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 30 का औसत कोई बहुत प्रभावी नहीं है लेकिन रोहित ने मैच भी ज्यादा खेले हैं। रोहित ने एक खिलाड़ी को छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाया था। रोहित ने 18 मैच में 83 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 497 रन इस साल बनाये हैं। वहीं भारत को इस साल अभी कोई भी टी-20 मैच नहीं खेलने हैं। ऐसे में हो सकता है रोहित का ये स्थान साल के अंत छिन सकता है। हालाँकि वह अभी टी-20 के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। हालाँकि का उनका रिकॉर्ड इस साल के अंत तक बांग्लादेश के सब्बीर रहमान तोड़ सकते हैं। क्योंकि वह मात्र 34 रन ही पीछे हैं।