हाल ही में हुए वेस्टइंडीज में के खिलाफ ही विराट का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन इससे पहले उनका बल्ला काफी चला है। विराट की निरंतर रन बनाने की क्षमता से वह आज टी-20 के बादशाह हैं। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी-20 में 500 से अधिक रन बनाये हैं। विराट कोहली को अब साल के अंत तक एक भी टी-20 मैच नहीं खेलने हैं। लेकिन उन्होंने इतने रन बना दिए हैं, जहाँ तक पहुंचना नामुमकिन सा है। जहाँ किसी बल्लेबाज़ ने 500 रन नहीं बनाये हैं वहीं विराट ने साल 2016 में 641 रन बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस साल विराट ने मात्र 15 मैच खेले हैं, लेकिन उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि उन्होंने मात्र 13 पारियां ही खेली हैं। उनका औसत कमाल का रहा है। एक बार उनके रन का रिकॉर्ड टूट सकता है, लेकिन उनका औसत पाना बहुत बड़ी चुनौती है। हो सकता है इसे आने साल तक कोई न हासिल कर पाए।