क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Enter caption

2017 की तरह 2018 में भी एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा। पिछले साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 1460 रन बनाये थे और दूसरे स्थान पर 1293 रनों के साथ रोहित शर्मा मौजूद थे। इस साल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप दो बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पहले स्थान पर विराट कोहली और दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा ही मौजूद हैं।

2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली और रोहित के अलावा टॉप 10 में भारतीय ओपनर शिखर धवन भी मौजूद हैं।

आइये नज़र डालते हैं 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों पर:

# 10 मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश), 770 रन

Enter caption

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें स्थान पर हैं। रहीम ने इस साल 19 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 770 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रहा और औसत 55 का रहा।

# 9 शाई होप (वेस्टइंडीज), 875 रन

Enter caption

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने साल के अंत में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें स्थान पर रहे। होप ने 18 मैचों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद 875 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 146* और औसत 67.30 का रहा।

# 8 फखर ज़मान (पाकिस्तान), 875 रन

Enter caption

पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मान का फॉर्म इस साल बेहतरीन रहा और वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2018 में 17 मैचों में दो शतक और छः अर्धशतक की मदद से 875 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 210* और औसत 67.30 का रहा।

# 7 जेसन रॉय (इंग्लैंड), 894 रन

Enter caption

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने 22 मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 894 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 180 और औसत 40.63 का रहा।

# 6 शिखर धवन (भारत), 897 रन

Enter caption

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 49.83 की औसत और तीन शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 897 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रहा।

# 5 ब्रेंडन टेलर (ज़िम्बाब्वे), 898 रन

Enter caption

ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का फॉर्म इस साल बेहतरीन रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह पांचवें स्थान पर रहे। टेलर ने 21 मैचों में 42.76 की औसत और दो शतक एवं चार अर्धशतक की मदद से 898 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 138 का रहा।

# 4 जो रुट (इंग्लैंड), 946 रन

Enter caption

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। रुट ने 24 मैचों में 59.12 की औसत और तीन शतक एवं पांच अर्धशतक की मदद से 946 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 113* का रहा।

# 3 जॉनी बैर्स्टो (इंग्लैंड), 1025 रन

Enter caption

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैर्स्टो का फॉर्म इस साल वनडे में बेहतरीन रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 22 मैचों में 46.59 की औसत और चार शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 1025 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रहा।

# 2 रोहित शर्मा (भारत), 1030 रन

Enter caption

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा का फॉर्म 2018 में भी काफी शानदार रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पिछले साल की ही तरह दूसरे स्थान पर रहे। रोहित ने 19 मैचों में 73.57 की जबरदस्त औसत और पांच शतक एवं तीन अर्धशतक की मदद से 1030 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 162 रहा।

# 1 विराट कोहली (भारत), 1202 रन

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2018 में वनडे में ऐसा फॉर्म दिखाया कि बाकी सभी बल्लेबाज उनसे काफी दूर रह गए। सिर्फ 14 मैच खेलकर कोहली ने 1202 रन बनाये, जिसमें उनका औसत 133.55 का रहा। कोहली ने 2018 में 6 शतक के साथ तीन अर्धशतक भी लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 160* रहा।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़