# 6 शिखर धवन (भारत), 897 रन
भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 49.83 की औसत और तीन शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 897 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रहा।
# 5 ब्रेंडन टेलर (ज़िम्बाब्वे), 898 रन
ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का फॉर्म इस साल बेहतरीन रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह पांचवें स्थान पर रहे। टेलर ने 21 मैचों में 42.76 की औसत और दो शतक एवं चार अर्धशतक की मदद से 898 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 138 का रहा।
# 4 जो रुट (इंग्लैंड), 946 रन
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। रुट ने 24 मैचों में 59.12 की औसत और तीन शतक एवं पांच अर्धशतक की मदद से 946 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 113* का रहा।