फ़रवरी 2017 में डी कॉक सबसे तेज़ और सबसे कम उम्र में 3000 एकदिवसीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। जहां डी कॉक ने यह रिकॉर्ड 74 पारियों में बनाया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा करने के लिए 90 पारियां ली थी। जनवरी 2013 में अपना एकदिवसीय पदार्पण करने वाले डिकॉक ने अभी तक 78 मैचों में 96.38 के स्ट्राइक रेट से 3,488 रन बनाए हैं। लगातार 3 मैचों में 3 शतक जमाने वाले डी कॉक ने सचिन के संन्यास के बाद से अभी तक 12 शतकीय पारियां खेली है। उनकी सबसे बड़ी पारी 178 रनों की रही हैं जिसे उन्होंने 133 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में बनाया था। जीत के लिए आवश्यक 295 रनों को मेजबान टीम ने डी कॉक की पारी की बदौलत 14.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 35 खिलाड़ियों में से 11 शतक तक पहुंचे हैं जिसमें डी कॉक ने सबसे कम मैचों में यहां पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्होंने 65 मैचों में 11 शतक बनाये हैं जबकि उनके बाद उनके सलामी जोड़ीदार हाशिम अमला है जिन्होंने 11 शतक बनाने के लिए 66 मैच लिये थे।