नवंबर 2017 में विराट कोहली ने 889 अंकों के साथ आईसीसी बल्लेबाजों के लिए एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया और यह अंक भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक है। वहीं 2017 में अभी तक वो 1460 एकदिवसीय रन बना चुके हैं जो एक कैलेंडर साल में किसी भी कप्तान का सर्वाधिक रन है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त सीरीज में इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन मैचों में 2 दो शतक बनाकर अपने एकदिवसीय शतकों की संख्या को 32 पहुंचा दिया है। उनके आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके 49 एकदिवसीय शतक हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में कोहली सबसे तेज 9000 बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने यह कारनामा 194 पारियों में कर एबी डीविलियर्स के 205 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद से कोहली ने 83 मैचों में 4111 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है। इस बीच कोहली का सर्वोच्च स्कोर 154 रहा है जिसे उन्होंने 134 गेंदों पर 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मोहाली में बनाया था और महेंद्र सिंह धोनी के साथ 151 रनों की साझेदारी बनाकर न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य 286 को 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लेखक- तान्या रुद्र अनुवादक- ऋषिकेश सिंह