Ad
सिर्फ 6 इंग्लैंड के कप्तान- इवो ब्लाग, डगलस जार्डाइन, रेमंड इलिंगवर्थ, माइक बैरली, माइकल वॉन और एंड्रयू स्ट्रॉस- ने पिछले 135 सालों में एशेज डाउन अंडर जीतने में कामयाबी हासिल की है और अब जो रूट इन कप्तानों की सूची में एंट्री मारने की फिराक़ में हैं। एलिस्टेयर कुक से इंग्लिश क्रिकेट की कमान संभालने वाले जो रूट ने, 49 मैचों में 4560 रन बनाए। तेंदुलकर के संन्यास के बाद उन्होंने 11 शतक और 29 अर्धशतकों लगाए हैं। इसके साथ ही उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254 के भी इसी दौरान आया है। 2016 के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 254 रन रूट ने बनाए।
Edited by Staff Editor