Ad
भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही वनडे क्रिकेट में तहलका मचाए हुए हों और नए रिकॉर्ड बना रहे हों लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। सचिन के संन्यास के बाद स्मिथ ने 44 टेस्ट में 67.72 के औसत से 4605 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के संन्यास के बाद स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 16 अर्धशतक बनाये हैं, 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में बनाए 215 रन उनका उच्चतम स्कोर हैं। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2015 में नामित होने के बाद स्मिथ ने प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती। उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर भी चुना गया। इसके साथ एक ही साल में 2 प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वालों के लिस्ट में वे सातवें क्रिकेटर बन गए।
Edited by Staff Editor