दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं हमेशा ही विपक्षी टीमों की कड़ी परीक्षा लेती आई है
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका की धरती हमेशा से विपक्षी टीम के कप्तान के लिए खतरनाक रही है। कप्तान के उपर टीम की जिम्मेदारी के साथ ही खुद के बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी हमेशा से बेहतरीन रही है।
कई ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हीं कप्तानों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर विपक्षी कप्तानों द्वारा एक दौरे पर बनाये गये सर्वाधिक रनों के बारे में बताने जा रहे हैं:
#4 रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2005-06)
1991-92 में दक्षिण अफ्रीका के दुबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मान्यता मिलने के बाद अगर किसी टीम ने उन्हें घर में घुसकर सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वह ऑस्ट्रेलिया की टीम है। यह टीम अभी तक वहां टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।
2005-06 के दौरे पर भी कंगारुओं ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से धूल चटाई और कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 348 रन बनाये थे। एकदिवसीय सीरीज में भी पॉन्टिंग ने एक मैच में 164 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 434 पहुंचा दिया था लेकिन हर्शल गिब्स के 175 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
दौरे के सभी मैचों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने 9 मैचों में 587 रन बनाये थे।