दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले मेहमान कप्तान

#3 वैली हैमंड , इंग्लैंड (एमसीसी टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 1938-39)

वैली हैमंड की गिनती क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। उनके शॉर्ट् खेलने की क्षमता और मजबूत तकनीक उन्हें यह दर्जा दिलाती है। 1938-39 में एमसीसी टीम की अगुआई करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सरजमीं पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हैमंड की की बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया। इस सीरीज का अंतिम मैच “टाइमलेस टेस्ट” मैच था जो दस दिनों तक चला था। इस टीम के साथ हैमंड ने दक्षिण अफ्रीका से 1935 में अपने घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। हैमंड ने उस दौरे पर 609 रन बनाये थे और यह रिकॉर्ड 2003-04 तक उनके नाम रहा था।