दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले मेहमान कप्तान

#2 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2003-04)

ब्रायन लारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर से बाहर शतकीय पारी नहीं खेली थी लेकी इस दौरे पर उन्होंने शानदार दोहरा शतक (202 रन) बनाया। लारा ने बाद में बताया कि उन्होंने यह पारी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गयी पारी से प्रेरणा लेकर खेली है। उस पारी के दौरान उन्होंने रोबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाये थे और यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने भी ओवर में 28 रन बनाकर लारा की बराबरी की लेकिन वह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गये। वेस्टइंडीज के कप्तान ने इसके अलावा डरबन में 73 और केपटाऊन में 115 और 86 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज में लारा ने कुल 627 रन बनाकर वैली हैमंड के 65 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।