#1 विराट कोहली (भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2018)
अगर कहा जाये कि भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले 2-3 सालों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुए एकदिवसीय सीरीज में 558 रन बनाने के साथ ही वह एकदिवसीय मैच के किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे का पहला टेस्ट मैच छोड़ दें तो कोहली लगातार बल्ले से रन उगल रहे हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 153 रनों की पारी समेत भारतीय कप्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 47.67 की औसत से 286 रन बनाये थे। 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में तो भारतीय कप्तान का बल्ला और जमकर बोला और 3 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 558 रन बनाये और भारत ने सीरीज को 5-1 के अंतर से आसानी से जीत लिया। इन 3 शतकों के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में उनके शतक की संख्या 35 हो चुकी है और वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 15 शतक पीछे हैं। टी20 सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बावजूद भारतीय कप्तान ने 26 रनों की पारी खेली और इस दौरे पर अभी तक उनके 870 रन हो चुके हैं जबकि टी20 सीरीज के दो मैच अभी होने बाकि ही हैं। लेखक- यश मित्तल अनुवादक- ऋषिकेश सिंह