#2 मुरली विजय
मुरली विजय दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 10 मई 2010 में अपना टी20 डेब्यू किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।
विजय ने भारत के लिए 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और वह 169 रन बनाने में सफल रहे हैं। मुरली को टी20 टीम में अब जगह नहीं मिल पा रही है। इस वजह से वह टेस्ट मैचों पर ध्यान दे रहे हैं। वह टेस्ट मैच के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन काफी समय से वह टेस्ट टीम से भी बाहर हैं।
#3 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपना टी20 इंअंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच 4 जून 2011 को खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 43 रनों की पारी खेली थी। उन्हें ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिल सका।
उन्होंने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच और 7 एकदिवसीय मैच खेले। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।