न्यूज़ीलैंड – हैमिल्टन (10/24 जीत)
क्रिकेट जगत में न्यूज़ीलैंड की टीम को हमेशा कमतर आंका जाता रहा है। अगर घरेलू मैदान में प्रदर्शन की बात करें तो कीवी टीम का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है। साल 2012 के बाद से कीवी टीम ने सिर्फ़ 4 टेस्ट मैच हारे हैं, वो भी दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़। हैमिल्टन के सेडन पार्क में न्यूज़ीलैंड ने सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। हांलाकि शुरूआती कुछ मैचों में न्यूज़ीलैड की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। इस मैदान में खेले गए पहले 4 मैचों में कीवी टीम ने एक में भी जीत हासिल नहीं की थी, लेकिन मौजूदा दौर में ये उनके लिए सबसे लकी ग्राउंड बन चुका है। यहां खेले गए 24 टेस्ट मैचों में कीवी टीम ने सिर्फ़ 6 टेस्ट मैच इस मैदान पर हारे हैं। हाल के दौर में न्यूज़ीलैंड ने इस मैदान में वेस्टइंडीज (2017), पाकिस्तान (2016) और श्रीलंका (2015) को हराया है। हैमिल्टन में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में कीवी टीम जीत के बेहद क़रीब आ गई थी, लेकिन बारिश ने इस मैच में ख़लल डाल दिया और न्यूज़ीलैड को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।