क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे मैदान जो घरेलू टीम के लिए बने जीत की गारंटी

MOHALI

श्रीलंका – गॉल (17/30 जीत)

SL GALLE

हांलाकि हाल के दौर में श्रीलंकाई टीम को घर में भी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पिछले कुछ सालों तक श्रीलंकाई शेरों को उनके मांद में हराना एक चुनौती से कम नहीं था वो भी गॉल के मैदान पर, जहां गेंद वक़्त बीतने के साथ काफ़ी टर्न लेती है। गॉल में खेले गए 30 मैचों में श्रीलंका ने 17 में जीत हासिल की है और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के लिए गॉल मैदान एक जीत का किला बन चुका है। साल 2015 में इसी मैदान पर श्रीलंका ने भारत को नाटकीय अंदाज़ में हराया था। हांलाकि इस मैच में भारत ने 192 रन की बढ़त हासिल की थी, इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 175 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच में रंगना हेराथ ने 48 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच के अलावा श्रीलंका ने गॉल में मज़बूत ऑस्ट्रेलिया और कमज़ोर बांग्लादेश को भी हराया था। इस बात में कोई शक़ नहीं है कि श्रीलंका के लिए गॉल का मैदान सबसे ख़ास है। महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने इस मैदान पर कुल 111 विकेट लिए हैं। रंगना हेराथ का भी रिकॉर्ड गॉल में बेहतर रहा है, उन्होंने यहां अब तक 94 विकेट लिए हैं।

App download animated image Get the free App now