दक्षिण अफ़्रीका - सेंचुरियन (17/22 जीत)
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क को दक्षिण अफ़्रीका का सबसे तेज़ मैदान माना जाता है है। इस मैदान में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके बारे में कई टीम के कप्तानों ने तारीफ़ की है। अगर हम सफलता की बात करें तो दक्षिण अफ़्रीका ने इस मैदान पर खेले गए 22 टेस्ट मैच में 17 में जीत हासिल की है और सिर्फ़ 2 मैच हारे हैं। साल 2000 में इंग्लैड ने और साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज़ टीम को शिक़स्त दी थी। इस मैदान में 22 मैचों में सिर्फ़ 3 मुक़ाबले ड्रॉ हुए हैं (आख़िरी ड्रॉ साल 2009 में हुआ था) जिससे साबित होता है कि इस मैदान में ज़्यादातर मैच का नतीजा निकलता है। तेज़ और बाउंस करने वाली पिचों पर प्रोटियाज़ टीम को खेलने में आसानी होती है और बल्लेबाज़ भी इस पर खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में इस बात पर कोई शक़ नहीं कि सेंचुरियन का सुपर स्पोर्ट पार्क दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए सबसे पसंदीदा मैदान है।