इंग्लैंड- एजबेस्टन (27/50 जीत)
एजबेस्टन के मैदान पर पहला टेस्ट साल 1902 में खेला गया था, ये इंग्लैंड का छठा टेस्ट मैदान था। साल 2017 तक इस मैदान में 50 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 50 टेस्ट या उससे ज़्यादा मैचों की मेज़बानी करने वाला ये 14वां मैदान है। शायद ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एजबेस्टन ग्रांउड इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज़्यादा लकी रहा है। साल 2002 के बाद इंग्लैंड ने इस मैदान पर सिर्फ़ 1 टेस्ट मैच हारा है वो भी साल 2008 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़। इंग्लैंड ने यहां खेले गए 50 टेस्ट मैच में 27 जीते हैं और सिर्फ़ 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 7 सालों में इंग्लैंड ने इस मैदान पर सिर्फ़ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उसे जीत मिली है, इस जीत में एशेज 2015 की जीत भी शामिल है। इस तरह हम कह सकते हैं कि एजबेस्टन का मैदान इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए सबसे सफल मैदान है।