ऑस्ट्रेलिया – ब्रिस्बेन (38/60 जीत)
ये कहना ग़लत नहीं होगा कि विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सबसे मज़बूत टीम है, वो भी तब जब वो घरेलू मैदान पर खेल रही होती है। साल 2012 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 41 टेस्ट मैच खेला है और सिर्फ़ 3 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वो भी सभी दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में पारंपरिक तौर पर सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला जाता है गाबा मैदान इस समय विश्व की तेज़ पिचों में से एक है, और कंगारू टीम ने इस मैदान में खेले गए 60 टेस्ट मैच में सिर्फ़ 8 हारे हैं। साल 1988 से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर सिर्फ़ 1 टेस्ट मैच हारा है। इसलिए ये ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए सबसे सफ़ल मैदान बन चुका है। लेखक –साहिल जैन अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor