वनडे क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के सबसे क़ामयाब नंबर-4 बल्लेबाज़

दिलीप वेंगसरकर

अगर 1980 के दशक में सुनील गावस्कर और कपिल देव को टीम इंडिया का महानतम मैच विनर कहा जाता था तो दिलीप वेंगसरकर भी किसी से कम नहीं थे। गावस्कर और कपिल क्रमश: टॉप और लोअर ऑर्डर के चैंपियन बल्लेबाज़ थे, तो वेंगसरकर मिडिल ऑर्डर के आधार थे। अपने 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में वेंगसरकर ने 120 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 71 बार नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की थी। इस दौरान उन्होंने 37.51 की औसत से 2138 रन बनाए थे। वनडे करियर में दिलीप की बल्लेबाज़ी का औसत 34.73 रहा है जो कि उनके नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के आंकड़े से कम है। ये इस बात को साबित करता है कि वो टीम के 2 विकेट गिरने पर अच्छी बल्लेबाज़ी करते थे। वेंगसरकर के बारे में कहा जाता है कि वो वनडे के मुक़ाबले टेस्ट में ज़्यादा अच्छी बल्लेबाज़ी किया करते थे।

Edited by Staff Editor