वनडे क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के सबसे क़ामयाब नंबर-4 बल्लेबाज़

राहुल द्रविड़

अगर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की ‘दीवार’ कहा जाता था तो इसके पीछे कई वजहें हैं। वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ थे, वो विपक्षी टीम के सामने किसी दीवार की तरह खड़े हो जाते थे। उनको आउट करना किसी भी गेंदबाज़ों के लिए आसान नहीं होता था। टेस्ट मैच के आलावा वो वनडे के भी सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज़ बन गए थे। वो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के आधार बन गए थे। अपने करियर के आख़िर में वो 318 वनडे मैच खेल चुके थे और उन्होंने 39.14 की औसत से 10,889 रन बनाए थे। नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करना इनके करियर का अहम पड़ाव था। उन्होंने 102 दफ़ा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की है जिसमे उन्होंने 3301 रन बनाए हैं। कई नाज़ुक मौक़ों पर उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाला है। आज वो अंडर-19 टीम इंडिया के चैंपियन कोच हैं। इससे पहले वो आईपीएल की रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।