वनडे क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के सबसे क़ामयाब नंबर-4 बल्लेबाज़

युवराज सिंह

कुछ ही भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने टीम इंडिया के सीमित ओवर के खेल में युवराज सिंह से ज़्यादा छाप छोड़े हैं। युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो टीम इंडिया के सबसे कंसिस्टेंट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ बन गए थे। अपने करियर की शुरुआत में युवी नंबर-5 या नंबर-6 पोशीज़न पर बल्लेबाज़ी करते थे, धीरे-धीरे वो चौथे नंबर के अहम बल्लेबाज़ बन गए थे। युवराज ने 278 वनडे पारियां खेली हैं जिसमें 108 बार नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी की है। इस दौरान उनका औसत 35.12 और स्ट्राइक रेट 90 के आसपास रहा है। उनके करियर का बेस्ट स्कोर 150 है जो उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए बनाया था। युवराज ने ये साबित किया है कि वह टीम इंडिया के लिए कितनी अहमियत रखते थे। उन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत न सिर्फ़ टीम इंडिया को ट्रॉफ़ी दिलाई थी, बल्कि ‘मैच ऑफ़ द सीरीज़’ का भी ख़िताब जीता था। आने वाले आईपीएल सीज़न में वो अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बल्लेबाज़ करने उतरेंगे। इससे पहले वो पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।