भारतीय क्रिकेट इतिहास में नंबर-5 पर खेलते हुए वनडे के 6 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

#3 राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए रन स्कोर किए हैं। अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने गंभीर परिस्थितियों में भी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम का साथ नहीं छोड़ा और कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ ने 69 पारियों खेली हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 44 की औसत 2495 रन बनाए हैं। आमतौर पर राहुल की स्ट्राइक रेट 68 के आसपास रहती थी लेकिन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी स्ट्राइक रेट 74 के करीब रही।