भारतीय क्रिकेट इतिहास में नंबर-5 पर खेलते हुए वनडे के 6 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

#1 युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत ही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए की है। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने कई यादगार पारियां खेली है। साल 2011 क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा था और इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने अपने बल्ले से रनों की बरसात ही कर डाली थी। अपने बल्ले से इस टूर्नामेंट में रन बरसाने के चलते युवराज सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में भी सामने आए थे। युवराज सिंह के लिए इस टूर्नामेंट की खास बात ये रही कि इस टूर्नामेंट में भी युवराज सिंह ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी की। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर दिया लेकिन अपने करियर में उन्होंने नंबर पांच पर काफी समय तक बल्लेबाजी की. अपने वनडे करियर में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 92 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 40 की औसत और 88 की स्ट्राइक रेट से 3040 रन स्कोर किए हैं। लेखक: कार्तिक सेठ अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now