#3 सुरेश रैना
कप्तान के रूप में एमएस धोनी का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण युग के रूप में माना जाता है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया लेकिन कोई भी खिलाड़ी सुरेश रैना जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाया। पिछले 10 सालों से सुरेश रैना टीम के लिए बेहतरीन स्टोक्स खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाए हुए हैं। हालांकि सुरेश रैना ने साल 2005 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन रैना ने धोनी की कप्तानी में खुद को आगे बढ़ाया। रैना ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 एकदिवसीय पारियां खेली हैं। इसमें 35 की औसत से उन्होंने 1706 रन अपने नाम किए हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट मायने रखती है। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए रैना की स्ट्राइक रेट 94 रही है। यह उन खिलाड़ियों के लिए मिसाल भी पेश करता है जो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं।