#2 युवराज सिंह
पंजाब के शेर युवराज सिंह को निचले क्रम में एक घातक बल्लेबाज के रूप में माना जाता है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह अपने बल्ले से रनों की बरसात करने लग जाते हैं। साल 2002 में खेली गई नाटवेस्ट ट्रॉफी जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार क्षणों में से एक है। इस ट्रॉफी के फाइनल में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार बल्लेबाजी के बूते भारत को बेहतरीन जीत नसीब हुई थी। युवराज सिंह ने अपने शानदार करियर में नंबर 4, 5 और 6 पर बल्लेबाजी की है। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 59 एकदिवसीय पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 37 की औसत और 84.50 की स्ट्राइक रेट से 1799 रन बनाए हैं। हालांकि युवराज वर्तमान में टीम से बाहर हैं लेकिन मध्य क्रम में उनके जरिए दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।