IPL 2017 नीलामी में हर टीम के द्वारा खरीदा गया सबसे योग्य खिलाड़ी

kr-1487657852-800

इस बार हुए आईपीएल की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति और टीम की जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा। इस बार के आईपीएल नीलामी पिछले 9 साल के मुकाबले थोड़े अलग जरूर थे क्योंकि इस बार फ्रेंचाइजियों ने बड़े नामों के बजाय बड़े प्रदर्शन को तरजीह दी और ज्यादा दांव अनकैप्ड और युवा खिलाड़ियों पर लगाया। आईपीएल 10 की नीलामी में 352 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से सिर्फ 66 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। हालांकि इसके पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि 2018 के ऑक्शन में आईपीएल में शामिल सभी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो जाएगा और फिर नए सिरे से सबकी नीलामी होगी। इस सीजन की नीलामी में जहां पुणे सुपरजायंट्स ने अपना सबसे ज्यादा पैसा एक ही खिलाड़ी पर खर्च कर दिया वहीं गुजरात लायंस ने सभी खिलाड़ियों पर थोड़ा-थोड़ा पैसा खर्च किया। इस आईपीएल ऑक्शन के बाद हमने उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जो अपनी टीम के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स- कगिसो रबाडा इस बार ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने दक्षिणअफ्रीका के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा को खरीदा। कागजों पर दिल्ली की टीम बेहद मजबूत नजर आती है। उनके पास क्वांटन डी कॉक, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट और युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और करूण नायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का मिश्रण है। हालांकि डेयरडेविल्स की गेंदबाजी लाइन अप में उतनी गहराई नहीं थी, लेकिन इस बार दिल्ली ने पैट कमिन्स, रबाडा, एंजेलो मैथ्यूज और मुरुगन अश्विन को खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज कगीसो रबाडा का भी ये पहला आईपीएल होगा। अपनी टीम के लिए खेलते हुए इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है। रबाडा को पांच करोड़ की राशि में दिल्ली डेयरडेविल टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। दिल्ली को अब तक एक भी आईपीएल खिताब नसीब नहीं हुआ है। दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि रबाडा इस टीम की तकदीर बदल पाएंगे। रबाडा के नाम 30 टी20 मैचों में 39 विकेट हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – टाइमल मिल्स 545141132 इस बार आईपीएल नीलामी में ऐसा लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर अपना सारा पैसा इंग्लिश ऑलराउंड बेन स्टोक्स पर खर्च कर देगी। स्टोक्स को पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा हालांकि बैंगलोर की टीम ने भी स्टोक्स 12 करोड़ का दांव लगाया था। लेकिन आखिरकार जब स्टोक्स हाथ से निकल गए तो, तो आरसीबी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को अपने पाले में शामिल किया। इंग्लैंड टीम के 24 साल के गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए भी ये उनका पहला आईपीएल है। मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप वाली बैंगलौर टीम को हमेशा से अच्छे गेंदबाजों की जरूरत थी। जो रन बचाने के साथ विकेट भी ले सकें। कई बार इस टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते वो मैच गंवा बैठी। मिल्स ने अब तक कुल 55 टी20 मैच खेले हैं और 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इस आईपीएल में वो विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते है। कोलकाता नाइट राइडर्स – क्रिस वोक्स England v India - NatWest International T20 2014 बेन स्टोक्स के साथ-साथ इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पर पैसों की बरसात हुई। वोक्स बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। आंद्रे रसल के डोपिंग बैन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जो जगह खाली थी, उसे भरने की काफी जरूरत थी। रसल एक विस्फोटक बल्लेबाज तो थे ही साथ ही वो कभी-कभी कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरूआत भी करते थे। लिहाजा रसल की जगह क्रिस वोक्स अच्छा विकल्प हैं।। क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है जबकि उनकी आधार राशि केवल 2 करोड़ की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से यह बोली लगाई कप्तान गौतम गंभीर ने। गंभीर जानते हैं कि वोक्स छोटे प्रारूपों में कितने असरदार साबित हो सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद – राशिद खान CRICKET-WT20-2016-AFG-TRAINING डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सिर्फ एक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर की कमी थी। जो उन्होंने इस बार अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर राशिद खान को खरीद कर पूरी कर ली है। नीलामी के लिए सनराइजर्स के पास काफी पैसा था लिहाजा उम्मीद की जा रही थी कि सनराइजर्स वर्ल्ड नंबर 1 टी 20 गेंदबाज इमनार ताहिर को खरीद सकती है लेकिन सनराइजर्स ने ताहिर के बजाय राशिध पर दांव लगाया। राशिद पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। खास बात यह है कि अफगानिस्ता नी क्रिकेटरों को पहली बार आईपीएल की बोली में स्थारन मिला है। ऐसे में जब इस क्रिकेटर ने आईपीएल की नीलामी में सुर्खियां बटोरीं तो हर किसी का ध्याीन उन पर था। राशिद ने 21 टी20 मैचों में राशिद ने 16.06 के औसत से वनडे के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं। 11 रन देकर तीन विकेट इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टी20 मैचों की छह पारियों में से चार में नाबाद रहते हुए उन्हों ने 31.50 के औसत से 63 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वनडे में उनका बैटिंग स्ट्रा इक रेट 100 और टी20 में 157.50 का है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स- बेन स्टोक्स ICC World Twenty20 India 2016:  England v New Zealand आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है। स्टोक्स को पुणे सुपर जाएंट्स ने 14.50 करोड़ में ख़रीदा। ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा है। स्टोक्स बड़े शॉट्स लगाते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ़्तार से लगातार गेंद फेंकते है। T20 के माहिर खिलाड़ी स्टोक्स पुणे के लिए एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। 25 साल के बेन स्टोक्स ने अब तक 21 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 14.76 के औसत से 191 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। 21 मैचों में 10 विकेट इस खिलाड़ी के नाम पर हैं और 26 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बेन के पक्ष में प्रमुख बात यह है कि वे मध्ये क्रम में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं। बाएं हाथ के बल्लेखबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टोक्स का समग्र टी20 रिकॉर्ड देखें तो 77 मैचों में उन्हों ने 22.71 के औसत से 1272 रन बनाए हैं। जिसमें 77 उनका सर्वोच्च स्कोरर हैं। इन मैचों में उन्होंने 32 विकेट भी अपने नाम पर किए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब- मार्टिन गप्टिल 484216702 किंग्स इलेवन पंजाब ने कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल को अपने साथ जोड़ा। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने खुशी जताते हुए ट्वीट भी किया। लिमिटेड ओवर्स के विस्फोटक बल्लेबाज गप्टिल हाशिम अमला या मुरली विजय के साथ किंग्स के लिए पारी की शुरूआत कर सकते हैं। मार्टिल गप्टिल के अलावा पंजाब ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में ही खरीदा है। जबकि तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को नीलामी में मिली कीमत ने सबके हैरान किया। 10 लाख की बेस प्राइज वाले नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। ये दोनों ही खिलाड़ी पंजाब के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। गुजरात लॉयंस – बेसिल थम्पी BASIL-THAMPI-1024x576 अपने पहले ही आईपीएल सीजन में गुजरात की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। गुजरात की टीम बैलेंस नजर आती है। उनके पास बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स का अच्छा खासा मिश्रण है। गुजरात की टीम अच्छी है लेकिन उनके बॉलिंग डिपार्टमेंट में गहराई नहीं है। 2017 ईपीएल ऑक्शन में गुजरात ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। लायंस को उम्मीद होगी कि इस बार युवा खिलाड़ियों के दमपर वो खिताब जीतने में कामयाब रहेंगे। गुजरात ने इस बार केरल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी को अपने साथ जोड़ा है। थंपी ने 23 टी 20 मैचों में 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से 26 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस –कर्ण शर्मा KARAN-SHARMA मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में भले ही किसी स्टार को अपनी टीम में ना खरीदा हो, लेकिन उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार मुंबई की टीम ऑक्शन से पहले भी काफी मजबूत थी लेकिन इस बार उन्होंने कर्ण शर्मा को अपने साथ जोड़ा है। जिससे टीम कॉम्बिनेशन में और ज्यादा वैरायटी मिलेगी। कर्ण हरभजन सिंह के अच्छे जोड़ीदार हो सकते हैं। शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें उसने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। कर्ण ने 46 आईपीएल मैचों में 7 रन प्रति ओवर देकर 36 विकेट हासिल किए हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications