हर फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी पर जरूर दांव लगाया है, जो इस सीजन में अपने फ्रेंचाइजी कि किस्मत चमका सकता है
Advertisement
इस बार हुए आईपीएल की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति और टीम की जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा। इस बार के आईपीएल नीलामी पिछले 9 साल के मुकाबले थोड़े अलग जरूर थे क्योंकि इस बार फ्रेंचाइजियों ने बड़े नामों के बजाय बड़े प्रदर्शन को तरजीह दी और ज्यादा दांव अनकैप्ड और युवा खिलाड़ियों पर लगाया।
आईपीएल 10 की नीलामी में 352 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से सिर्फ 66 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। हालांकि इसके पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि 2018 के ऑक्शन में आईपीएल में शामिल सभी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो जाएगा और फिर नए सिरे से सबकी नीलामी होगी।
इस सीजन की नीलामी में जहां पुणे सुपरजायंट्स ने अपना सबसे ज्यादा पैसा एक ही खिलाड़ी पर खर्च कर दिया वहीं गुजरात लायंस ने सभी खिलाड़ियों पर थोड़ा-थोड़ा पैसा खर्च किया। इस आईपीएल ऑक्शन के बाद हमने उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जो अपनी टीम के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स- कगिसो रबाडा
इस बार ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने दक्षिणअफ्रीका के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा को खरीदा। कागजों पर दिल्ली की टीम बेहद मजबूत नजर आती है। उनके पास क्वांटन डी कॉक, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट और युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और करूण नायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का मिश्रण है।
हालांकि डेयरडेविल्स की गेंदबाजी लाइन अप में उतनी गहराई नहीं थी, लेकिन इस बार दिल्ली ने पैट कमिन्स, रबाडा, एंजेलो मैथ्यूज और मुरुगन अश्विन को खरीदा।
दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज कगीसो रबाडा का भी ये पहला आईपीएल होगा। अपनी टीम के लिए खेलते हुए इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है। रबाडा को पांच करोड़ की राशि में दिल्ली डेयरडेविल टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। दिल्ली को अब तक एक भी आईपीएल खिताब नसीब नहीं हुआ है। दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि रबाडा इस टीम की तकदीर बदल पाएंगे। रबाडा के नाम 30 टी20 मैचों में 39 विकेट हैं।