इस बार आईपीएल नीलामी में ऐसा लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर अपना सारा पैसा इंग्लिश ऑलराउंड बेन स्टोक्स पर खर्च कर देगी। स्टोक्स को पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा हालांकि बैंगलोर की टीम ने भी स्टोक्स 12 करोड़ का दांव लगाया था। लेकिन आखिरकार जब स्टोक्स हाथ से निकल गए तो, तो आरसीबी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को अपने पाले में शामिल किया। इंग्लैंड टीम के 24 साल के गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए भी ये उनका पहला आईपीएल है। मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप वाली बैंगलौर टीम को हमेशा से अच्छे गेंदबाजों की जरूरत थी। जो रन बचाने के साथ विकेट भी ले सकें। कई बार इस टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते वो मैच गंवा बैठी। मिल्स ने अब तक कुल 55 टी20 मैच खेले हैं और 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इस आईपीएल में वो विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते है।