डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सिर्फ एक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर की कमी थी। जो उन्होंने इस बार अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर राशिद खान को खरीद कर पूरी कर ली है। नीलामी के लिए सनराइजर्स के पास काफी पैसा था लिहाजा उम्मीद की जा रही थी कि सनराइजर्स वर्ल्ड नंबर 1 टी 20 गेंदबाज इमनार ताहिर को खरीद सकती है लेकिन सनराइजर्स ने ताहिर के बजाय राशिध पर दांव लगाया। राशिद पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। खास बात यह है कि अफगानिस्ता नी क्रिकेटरों को पहली बार आईपीएल की बोली में स्थारन मिला है। ऐसे में जब इस क्रिकेटर ने आईपीएल की नीलामी में सुर्खियां बटोरीं तो हर किसी का ध्याीन उन पर था। राशिद ने 21 टी20 मैचों में राशिद ने 16.06 के औसत से वनडे के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं। 11 रन देकर तीन विकेट इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टी20 मैचों की छह पारियों में से चार में नाबाद रहते हुए उन्हों ने 31.50 के औसत से 63 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वनडे में उनका बैटिंग स्ट्रा इक रेट 100 और टी20 में 157.50 का है।