आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है। स्टोक्स को पुणे सुपर जाएंट्स ने 14.50 करोड़ में ख़रीदा। ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा है। स्टोक्स बड़े शॉट्स लगाते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ़्तार से लगातार गेंद फेंकते है। T20 के माहिर खिलाड़ी स्टोक्स पुणे के लिए एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। 25 साल के बेन स्टोक्स ने अब तक 21 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 14.76 के औसत से 191 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 21 मैचों में 10 विकेट इस खिलाड़ी के नाम पर हैं और 26 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बेन के पक्ष में प्रमुख बात यह है कि वे मध्ये क्रम में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं। बाएं हाथ के बल्लेखबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टोक्स का समग्र टी20 रिकॉर्ड देखें तो 77 मैचों में उन्हों ने 22.71 के औसत से 1272 रन बनाए हैं। जिसमें 77 उनका सर्वोच्च स्कोरर हैं। इन मैचों में उन्होंने 32 विकेट भी अपने नाम पर किए हैं।