मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में भले ही किसी स्टार को अपनी टीम में ना खरीदा हो, लेकिन उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार मुंबई की टीम ऑक्शन से पहले भी काफी मजबूत थी लेकिन इस बार उन्होंने कर्ण शर्मा को अपने साथ जोड़ा है। जिससे टीम कॉम्बिनेशन में और ज्यादा वैरायटी मिलेगी। कर्ण हरभजन सिंह के अच्छे जोड़ीदार हो सकते हैं। शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें उसने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। कर्ण ने 46 आईपीएल मैचों में 7 रन प्रति ओवर देकर 36 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor