जैसे-जैसे क्रिकेट आगे बढ़ा है वैसे-वैसे बल्लेबाजों द्वारा कई तरह के अजीबोगरीब शॉट्स खेलने का चलन भी बढ़ा है। टी20 क्रिकेट आने से कई सारे नए शॉट्स का इजाद हुआ जोकि पारंपरिक क्रिकेट से अलग हैं। इन शॉट्स का बेहतरीन रिजल्ट भी बल्लेबाजों को मिला और कई बल्लेबाज ऐसा करके सफल भी रहे। ऐसे अविश्वसनीय और अजीब शॉट लगाने वालों में महेला जयवर्धने , केविन पीटरसन , डेविड वॉर्नर , ग्लैम मैक्सवेल , एबी डीविलियर्स और तिलकरत्ने दिलशान आदि बल्लेबाज शामिल हैं। ये बल्लेबाज गेंद के रुख को भांपकर अपनी बल्लेबाजी की पोजिशन बदलने में माहिर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार गेंद की दिशा देखकर दायीं ओर मुड़कर अपने बल्ले से गेंद को बॉउंड्री दिखाई थी । ब्रेंडन मैकलम ने भी गेंद को बल्ले पर उठाकर अपने हेलमेट के ऊपर से शॉट लगाया था। अन्य बल्लेबाजों की बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड के पीटर मैगल्सन भी ऐसे शॉट लगाकर दर्शकों को अचंभित कर चुके हैं तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी रिवर्स स्वीप लगाने में महारत हासिल कर चुके हैं। सबसे बेहतरीन अविश्वसनीय शॉट की बात की जाए और इयोन मोर्गन का नाम ना हो ये बेमानी होगा। इयोन मोर्गन भी अपने पास आती गेंद को बल्ले की दिशा बदलकर विकेटों से पीछे की ओर छक्के के लिए भेज चुके हैं। वीडियो में यहां देखें ऐसे अविश्वसनीय शॉट।