#4 राहुल त्रिपाठी
रांची में जन्मे और महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को स्थिर और तकनीकी रूप दक्ष खिलाड़ी के तौर देखा जाता है। राहुल त्रिपाठी मध्य-क्रम के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। आईपीएल में उनको राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स ने अपने साथ शामिल किया। हालांकि इससे पहले उन्होंने एक भी अंतर्राज्यीय टी20 मुकाबला नहीं खेला था। हालांकि, यह सिर्फ एक ही दफा ऐसा नहीं हुआ कि राहुल त्रिपाठी को मौका मिला। जब आईपीएल 2017 आया था तो उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से ओपनिंग करने के लिए भी कहा था। उस समय नियमित क्रिकेट देखने वाले को उनके बारे में पता नहीं था और कई लोगों ने शायद सोचा कि यह पिछले साल खराब प्रदर्शन कर रहे फ्रैंचाइजी की एक और तरकीब है। हालांकि, त्रिपाठी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ क्योंकि वह पिछले सत्र में आईपीएल में सबसे सुसंगत खिलाड़ियों में से एक बन गए थे और उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद की थी। पिछले सीजन की उपलब्धि के चलते 2018 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं पुणे की टीम ने उनको 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।