#3 सुनील नारेन
जब 2016-17 के बिग बैश लीग सीजन में सुनील नारेन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए पारी की शुरुआत की तो सभी को लगा कि यह सिर्फ एक प्रयोग था। हालांकि सुनील नारेन पर ये प्रयोग यहीं नहीं थमा और इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 सीजन में भी सुनील से ओपनिंग करवाई गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सुनील नारेन ने पिछले सीजन ओपनिंग की और तहलका ही मचा कर रख दिया। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर का सुनील पर लगाया गया ये दांव कई मौकों पर सटीक बैठा और टीम को इससे काफी फायदा भी हुआ। केकेआर की टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रॉबिन उथप्पा, कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन थे लेकिन फिर भी सुनील हावी रहे। पहली बार उन्होंने किंग्स-XI पंजाब के लिए ओपनिंग की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबको रोमांचित कर दिया। इस मैच में सुनील ने पंजाब के खिलाफ 18 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद ये सुनील की ओपनिंग करने का सिलसिला कई मैचों में चलता रहा। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ओपनिंग करते हुए धाकड़ बल्लेबाजी की और आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए सुनील नारेन ने सबसे तेज अर्धशतकों में से एक लगा दिया। उन्होंने 22 गेंदों में 50 रनों की पारी को अंजाम दिया। इस दौरान कोलकाता 159 रनों का पीछा कर रही थी। आईपीएल के 11वें सीज़न में भी कोलकाता ने सुनील नारेन से सलामी बल्लेबाज़ी का सिलसिला जारी रखवाया और नतीजा ये हुआ कि बैंगलोर के ख़िलाफ़ उन्होंने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतल लगा डाला।