भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

कप्तान कोहली और जसप्रीत बुमराह
कप्तान कोहली और जसप्रीत बुमराह

#1 युजवेंद्र चहल- 52 विकेट

चहल
चहल

युजवेंद्र चाहल को IPL की मदद से भारतीय टीम में आने का मौका मिला था। इस खिलाड़ी ने 2016 में डेब्यू किया था। युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अबतक 36 मैच खेले हैं और वह 52 विकेट ले पाए हैं।

ज्यादा कॉम्पिटिशन होने की वजह से चहल टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में सिर्फ 25 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वह टी20 में 6 विकेट लेने वाले 3 बॉलर्स में एक है। भारतीय टीम अक्सर चहल का पावरप्ले खत्म होने के बाद उपयोग करती है।

चहल के पास अभी एक लंबा टी20 करियर बचा है और वह जरूर कुछ अच्छा करना चाहेंगे। अश्विन और चहल दोनों ने ही 52 विकेट लिए हैं लेकिन चहल ने यह काम 36 मैचों में किया वहीं अश्विन ने 46 मैचों में। इस वजह से उनका नाम टॉप पर है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma