5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

71202394TS036_2nd_ODI_Engla
डैरेन गॉफ - न्यूजीलैंड के विरूद्ध 13 विकेट (2001-02)
FPR56489GOUGH20APPEAL.jpg

2001-02 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने 13 विकेट लिए और अपनी गेंदबाजी क्षमता को दुनिया के सामने साबित कर दिया। पहले मैच में 197 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 136 रन पर सिर्फ 2 विकेट था। इस समय तक न्यूजीलैंड यह मैच आसानी से जीत रहा था, लेकिन तभी गॉफ ने वापसी करते हुए चार विकेट लिए और मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि गॉफ के इस तूफान के बीच नाथन एस्टल ने अपना धैर्य नहीं खोया और मुश्किल समय में अर्धशतक बना कर घरेलू टीम को जीत दिला दी। सीरीज के दूसरे मैच में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन विकेट लेकिन बल्लेबाजों की असफलता के कारण इंग्लैंड की टीम एक बार फिर मैच हार गई। इंग्लैंड की टीम को इस दौरे की पहली जीत तीसरे मैच में मिली जब गॉफ के दो विकेट की बदौलत टीम 244 रनों का बचाव करने में सफल रही। चौथे और पांचवें मैच में भी गॉफ दो-दो विकेट लिया और इस तरह वह सीरीज में 14.38 की औसत से कुल 13 विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि इंग्लैंड यह सीरीज 3-2 से हार गई लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।