5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

71202394TS036_2nd_ODI_Engla
डैरेल टफी - पाकिस्तान के खिलाफ 13 विकेट (2000-01)
New Zealand pace bowler Daryl Tuffey fie

लम्बे कद काठी और तेज गति से गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने वन डे मैचों में अपनी टीम को कई मैच जिताये हैं। टफी अपने समय में न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ करते थे और 2000-01 के सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे में 13 विकेट उनके यादगार प्रदर्शनों में से एक था। पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के ऊपर चार विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे मैच में टफी ने तो पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम का बखिया ही उधेड़ दी। टफी ने मैच के पहले ही गेंद पर पाक ओपनर सईद अनवर को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने पहले स्पेल में दो और विकेट लिए। इस पूरे मैच में 6 विकेट लेकर टफी ने मेहमानों के वापसी करने के सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीसरे मैच में भी इस तेज गेंदबाज ने तीन विकेट लिए लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम यह मैच हार गई। चौथे वन डे में भी टफी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरूआती दो ओवरों में ही दो विकेट ले लिए और फिर आखिरी के ओवरों में उन्होंने वकार यूनिस को भी चलता किया। सीरीज के पांचवें और निर्णायक गेम में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दो विकेट लिए। हालांकि वह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। न्यूजीलैंड ने पांचवा मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी आसानी से जीत लिया और 13 विकेट लेने वाले टफी इस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में उभरे।